दुर्ग। कुख्यात गैंगस्टर अमित जोश के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अब उसके गुर्गे फिर से भिलाई में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। हाल ही में भिलाई के सेक्टर-5 में बीएसपी कर्मी चन्द्रकांत वर्मा पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अमित जोश के जीजा लक्की जॉर्ज और यशवंत नायडू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो तलवारें और एक ऑल्टो कार भी जब्त की गई है।
घटना 18 जुलाई की है, जब बीएसपी कर्मी चन्द्रकांत वर्मा रात करीब 10 बजे सेक्टर-5 मार्केट में पान ठेले के पास सिगरेट पीने रुके थे। ठेला बंद होने के कारण वे पास ही एक चबूतरे पर बैठकर सिगरेट पी रहे थे। उसी दौरान लक्की जॉर्ज और यशवंत नायडू वहां पहुंचे और उन्हें गाली-गलौज करते हुए वहां से जाने को कहने लगे। चन्द्रकांत के विरोध करने पर दोनों ने खुद को भिलाई के “गुंडा” बताते हुए जान से मारने की धमकी दी और तलवार से हमला कर दिया।
हमले में गंभीर रूप से घायल चन्द्रकांत किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे और लिफ्ट लेकर सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही भिलाई नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि लक्की जॉर्ज को पहले भी अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने एक बार फिर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस अब दोनों पर आगे की सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।