Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर फूटा युवा कांग्रेस का गुस्सा, ED का पुतला दहन कर दी चेतावनी

दुर्ग। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को भिलाई में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रवर्तन निदेशालय (ED) का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि ईडी का “राजनीतिक दुरुपयोग” नहीं रुका, तो वे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के निवास का घेराव करेंगे।

युवा कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर ईडी लगातार विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ को “बदलापुर की राजनीति” की ओर धकेल रही है। नेताओं ने आरोप लगाया कि कभी देवेंद्र यादव के जन्मदिन पर ईडी की एंट्री होती है, तो कभी भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उनके घर पर रेड होती है। अब चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर भी ईडी की मौजूदगी सवालों के घेरे में है।

प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विभोर दुर्गकर ने कहा, “भाजपा जितना दमन करेगी, युवा कांग्रेस उतनी ही तेजी से जनआंदोलन करेगी। यह सिर्फ विपक्ष नहीं, बल्कि जनता की आवाज है, जिसे दबाया नहीं जा सकता।”

Exit mobile version