Sambhavna Seth Resigns : भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री संभावना सेठ ने आज ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी।
संभावना सेठ ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने देश की सेवा करने के लिए ‘आप’ में शामिल होने का फैसला लिया था, लेकिन उन्हें यह महसूस हुआ कि उन्होंने गलती की है। उन्होंने आगे लिखा कि “अपनी गलती का अहसास करते हुए मैं आधिकारिक तौर पर AAP से बाहर निकलने का ऐलान करती हूं।“
संभावना सेठ जनवरी 2023 में ‘आप’ में शामिल हुई थीं। उस समय ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।
संभावना सेठ का यह इस्तीफा 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले हुआ है। ‘आप’ इन चुनावों में भाजपा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है।