Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Bhojshala ASI Survey : आज हुई फोटो और वीडियोग्राफी, अक्कल कुइया के पास मिले तीन रास्ते

Bhojshala ASI Survey: आज भोजशाला ASI सर्वेक्षण का 19वां दिन था। पुरातत्व सर्वेक्षण भारत (ASI) की टीम ने सुबह 18 सदस्यों और 33 मजदूरों के साथ भोजशाला में प्रवेश किया। हिंदू संगठन से जुड़े गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद भी सर्वेक्षण के दौरान मौजूद रहे।

टीम ने अकल कुइयां और भोजशाला परिसर के पीछे का सर्वेक्षण किया। साथ ही भोजशाला की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई। गोपाल शर्मा ने बताया कि अक्कल कुइयां की जांच के लिए अन्य विशेषज्ञों का दल जल्द ही पहुंचेगा। जांच के लिए जीपीएस और जीपीआर मशीनें भी लाई जाएंगी। आज टीम ने उत्तर, पश्चिम और दक्षिण दिशा में भोजशाला के पीछे के क्षेत्र का काम पूरा किया।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में कई वैज्ञानिक भोजशाला का दौरा करेंगे। कार्य में तेजी आई है और यह लगातार जारी है। अक्कल कुइयां के पास एक गोमुख बना हुआ है, जिसकी जांच ASI अधिकारियों ने की है। उनका दावा है कि इस गोमुख के माध्यम से सरस्वती माता का अभिषेक किया जाता था और जल सरस्वती कूप में गोमुख से बहता था। अकल कुइयां में तीन रास्ते भी मिलते हैं, जिनकी उत्पत्ति का पता लगाने के लिए ASI टीम द्वारा जांच की जाएगी।

Exit mobile version