Bhojshala Survey : मध्यप्रदेश के धार जिले स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में पांचवें दिन भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम सर्वेक्षण के लिए पहुंची। आज मंगलवार को, हिन्दू समाज ने भोजशाला में हनुमान चालीसा का पाठ किया। सर्वेक्षण के दौरान याचिकाकर्ता और भोजशाला मुक्ति से जुड़े गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे।
भोजशाला में पूजा-अर्चना के बाद हिन्दू समाज में उत्साह का माहौल देखने को मिला। महिलाएं भजन गाती और नाचती हुईं नजर आईं। लोग “राजा भोज की जय” और “सरस्वती माता की जय” के नारे लगाते हुए परिसर में मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, एएसआई की सर्वेक्षण टीम आज सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर भोजशाला पहुंची। हिन्दू पक्ष के गोपाल शर्मा भी भोजशाला पहुंचे। भोजशाला परिसर में पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
मंगलवार होने के कारण, भोज उत्सव समिति के सदस्य भी भारी संख्या में भोजशाला मुक्ति सत्याग्रह में शामिल हुए। न्यायालय के आदेश पर, हिन्दू समाज को पूजन सामग्री के साथ पूजा करने की अनुमति दी गई थी। हिन्दू समाज ने भोजशाला में पूजा-अर्चना, मां सरस्वती स्त्रोत, हनुमान चालीसा का पाठ और भजन-कीर्तन किया।
यह सर्वेक्षण मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर किया जा रहा है। न्यायालय ने एएसआई को भोजशाला का सर्वेक्षण कर यह निर्धारित करने का निर्देश दिया था कि यह स्थान हिन्दू मंदिर था या मस्जिद।