छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव के दौरान EVM मशीन बदलने का आरोप लगाया. इस पर इलेक्शन कमीशन ने बाकायदा “एक्स” हैंडल पर जानकारी देते हुए गलत बताया है. वहीं अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने फिर से ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर सवाल किया है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि “अफसोस है कि इलेक्शन कमीशन आप जो कह रहे हैं वह तथ्यात्मक रूप से गलत है. निर्वाचन आयोग की ओर से पोलिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर Randomization Report में दिए गए. आयोग द्वारा मॉक पोल के दौरान निरस्त की गई, नई मशीनों की जानकारी के नंबर दिये गए. आयोग द्वारा डिटेल्ड कमिशनिंग रिप्लेस्ड रिपोर्ट में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर दिए गए.”
उन्होंने आगे कहा कि “चुनाव के बाद में फॉर्म 17 C में मशीनों के नंबर दिए गए. आयोग द्वारा एक ही बूथ जहां न ही मशीन बदली गई न ही निरस्त की गई वहां के लिए (Randomization Report और फॉर्म 17 C में) दो अलग-अलग नंबर दिए गए हैं. बताइए इसमें सही किसे माना जाए? एक बूथ पर दो नंबर के मशीन कैसे हो सकते हैं?”
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
इलेक्शन कमीशन ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि “राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के द्वारा साझा की गई ईवीएम की संख्या में कथित गड़बड़ी तथ्यों पर आधारित नहीं है. मतदान के दौरान इस्तेमाल की गई ईवीएम मशीनें निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ रैंडमाइजेशन के बाद साझा की गई मशीनों की सूची के अनुसार ही हैं.”