रायपुर। नए जीएसटी रिफॉर्म को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016 से 2025 तक बीजेपी सरकार ने जनता को लूटने का काम किया। छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए और बाजार की हालत खस्ता हो गई। उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी ने इसे पहले ही गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था। बघेल ने कहा, “राहुल गांधी जो बोलते हैं, केंद्र सरकार बाद में मानती है, लेकिन देर से मानती है।”
पंजाब दौरे पर बोले बघेल
भूपेश बघेल ने अपने पंजाब दौरे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राज्य में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है और 23 में से 17 जिले बाढ़ प्रभावित हैं। कांग्रेस संगठन के लोग यथासंभव राहत कार्यों में जुटे हैं और बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है।
14 मंत्रियों की नियुक्ति पर सवाल
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की संख्या को लेकर भी बघेल ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है क्योंकि 15 प्रतिशत की व्यवस्था के तहत राज्य में केवल 13.5 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में 14 मंत्री बनाए जाना नियम के खिलाफ है। बघेल ने कहा कि विधानसभा से भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था कि मंत्रियों की सीमा 15% से बढ़ाकर 20% की जाए, लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक मौजूदा व्यवस्था का पालन जरूरी है।