पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर सियासत गर्म, भूपेश बघेल ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

रायपुर: धमतरी में पुलिस रिमांड के दौरान एक युवक की मौत के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।

भूपेश बघेल का बयान:
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “धमतरी उबल रहा है। पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन इसकी कोई सूचना परिवार को नहीं दी। उनका कहना है कि उनके पति को सांकल से पीटा गया, जिससे उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आग्रह है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और गृहमंत्री इसे दबाने की कोशिश न करें।”

क्या है मामला?
राजनांदगांव के भंवरमरा निवासी दुर्गेश कठोलिया पर अर्जुनी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि दुर्गेश ने किसानों को ऊंचे दामों पर धान खरीदी का झांसा देकर 7 करोड़ रुपये की ठगी की और फरार हो गया। किसानों की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

परिजनों ने लगाए मारपीट के आरोप:
युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दुर्गेश को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, इस पर एसपी का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद की पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है, जिसे साक्ष्य के रूप में पेश किया जाएगा।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1907046923292549350

You May Also Like

More From Author