Chhattisgarh Loharidih Case : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोहारीडीह में रघुनाथ साहू की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआइआर में 167 लोगों के नाम की सूची जारी की है। यह जानकारी उन्होंने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों के समक्ष दी। सूची में साहू समाज के 137, यादव समाज के 20, आदिवासी समाज के आठ, और मानिकपुरी तथा पटेल समाज के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे गांव को संगीन धाराओं में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार 167 लोगों को फांसी की सजा दिलाने की कोशिश कर रही है, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि यह एक सुनियोजित कार्रवाई है। उन्होंने यह भी कहा कि एफआइआर में लगाए गए आरोपों की गंभीरता इतनी है कि सभी को फांसी की सजा या दोहरी उम्रकैद की सजा हो सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस की कार्रवाई को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि पुलिस ने केवल एक व्यक्ति, विनोद साहू, के बयान के आधार पर 167 लोगों को जेल में डाल दिया। उनका कहना था कि पूरे गांव का बयान लेना आवश्यक था और उस आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए थी। बघेल ने चेतावनी दी कि जिन लोगों का नाम एफआइआर में नहीं है, उन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
भूपेश बघेल ने यह भी पूछा कि लोहारीडीह मामले में आईपीएस अधिकारी विकास कुमार को निलंबित करने का क्या कारण था। उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्या विवेचना सही ढंग से नहीं की गई थी, जिससे पूरे गांव को इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।