Mahadev Satta App: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस समय सियासी भूचाल चल रहा हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल महादेव ऐप मामले में एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ईडी की चार्जसीट में उनका नाम आया है, जिसके बाद इस पूरे मामले पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया:
Mahadev Satta App: भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि “प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जिस तरह से मेरा नाम लिखा है, वह पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है। ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर कूटरचना कर लोगों को गिरफ़्तार कर रही है और उनसे दबावपूर्वक मेरे और मेरे सहयोगियों के ख़िलाफ़ बयान दिलवा रही है। इन बयानों में जो पैसों के लेनदेन के आरोप लगाए गए हैं उनका कोई आधार नहीं है।”