हरेली पर भूपेश बघेल का सरकार पर हमला- “मेरे बेटे को जेल भेजा, अब डबल इंजन सरकार भी जाएगी”

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली तिहार के मौके पर अपने सरकारी निवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की सरकार और केंद्र पर तीखा हमला बोला। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को त्योहार की बधाई देते हुए ईडी कार्रवाई और पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

भूपेश बघेल ने कहा, “इनके दिमाग में भूपेश बघेल का डर बसा हुआ है। उद्योगपति के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।” उन्होंने दावा किया कि वे तमनार का मुद्दा विधानसभा के अंतिम दिन उठाने वाले थे, लेकिन उसी दिन बिना नोटिस के उनके बेटे चैतन्य बघेल को जन्मदिन पर गिरफ्तार कर लिया गया।

“मेरे बेटे को मोदी ने जेल भेजा, अब इनकी सरकार जाएगी”

बघेल ने कहा कि उनके पिता नंदकुमार बघेल को जोगी सरकार, उन्हें खुद को रमन सरकार, और अब उनके बेटे चैतन्य को मोदी सरकार ने जेल भेजा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “जिन्होंने जेल भेजा, उनकी सरकारें चली गईं। अब इनकी भी डबल इंजन सरकार चली जाएगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के नेतृत्व को रणनीतिक रूप से खत्म करने की कोशिश हो रही है।

“केवल चैतन्य ही नहीं, छत्तीसगढ़ की जनता मेरा परिवार”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “चैतन्य नहीं है तो थोड़ी कमी जरूर है, लेकिन छत्तीसगढ़ की पूरी जनता मेरा परिवार है।” उन्होंने कहा कि सरकार सतनामी समाज को डरा रही है, बलौदाबाजार आगजनी मामले में कांग्रेस के सतनामी नेताओं को जेल में डाला गया। उन्होंने कहा कि यह सब एक खास समुदाय को डराने की रणनीति है।

“जंगल माँ के नाम पर, उद्योगपतियों को सौंपा जा रहा”

बघेल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तर में उद्योगपतियों को घुसने से रोकने के कारण कवासी लखमा को जेल भेजा गया। अब उनके बेटे को भी निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर जंगलों को उजाड़ने और उद्योगपतियों को सौंपने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।

“हरेली पर संकल्प—छत्तीसगढ़ को उजड़ने नहीं देंगे”

कार्यक्रम के अंत में भूपेश बघेल ने कहा, “हम आज हरेली पर संकल्प लेते हैं कि छत्तीसगढ़ को उजड़ने नहीं देंगे।” उन्होंने प्रदेश की भोली-भाली जनता को चेताया कि सरकार विकास के नाम पर विनाश की राह पर चल रही है और जनता को धोखा दिया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author