Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ईडी की कार्रवाई पर भूपेश बघेल का पलटवार, भाजपा पर लगाया षड्यंत्र का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। हाल ही में ईडी ने उनके निवास सहित प्रदेशभर में कई ठिकानों पर छापा मारा था, जिसके बाद से राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। इस कार्रवाई के दौरान ईडी को कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे। खबरों के मुताबिक, इन दस्तावेजों की जांच के सिलसिले में ईडी आज चैतन्य बघेल से पूछताछ करने वाली थी।

ईडी पर मीडिया हाइप क्रिएट करने का आरोप

इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें ईडी की ओर से किसी भी तरह का नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरी कार्रवाई भाजपा द्वारा नेताओं को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने ईडी पर मीडिया में बेवजह का हाइप क्रिएट करने का भी आरोप लगाया।

14 ठिकानों पर ईडी का छापा

गौरतलब है कि 10 मार्च को ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास समेत प्रदेशभर में 14 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान चैतन्य बघेल के घर पर भी कार्रवाई हुई थी।

33 लाख कैश और डिजिटल दस्तावेज जब्त

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के घर से 6 अलग-अलग मोबाइल फोन की डिटेल्स खंगाली और डिजिटल ट्रांजेक्शन से जुड़े रिकॉर्ड की जांच की। इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। छापेमारी के दौरान 33 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई थी, जिसकी पुष्टि खुद भूपेश बघेल ने की थी।

Exit mobile version