Ujjain : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित बूचडखानों पर बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान 1 क्विंटल से ज्यादा मांस, फ्रीजर और अन्य सामग्री जब्त किया गया है। नगर निगम और पुलिस-प्रशासन ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि महाकाल क्षेत्र में अवैध बूचडखाने संचालित किए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर शनिवार सुबह 4 बजे महाकाल चौराहा, बेगम बाग, कोट मोहल्ला, खंदार मोहल्ला पर दबिश दी गई और 60 से अधिक पाड़ों को बचाया गया।
इसके अलावा मौके से एक क्विंटल से अधिक मांस, फ्रीजर और अन्य सामान जब्त किया गया है। निगम आयुक्त ने कहा कि मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सीएमपी ओम प्रकाशा मिश्रा ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।