दंतेवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,मुठभेड़ में 05 लाख का इनामी नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा – लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। और चुनाव से पहले पुलिस विभाग विभिन्न अभियानों के तहत् कार्रवाई कर रहें हैं। ऐसे ही दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् कल शाम थाना बारसूर क्षेत्र के ग्राम मंगनार के जंगल में आमदई एरिया कमेटी के लगभग 10-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पुलिस को मिलीं।

जिसके बाद डीआरजी (DRG), बस्तर फाईटर्स(BFR) , दन्तेवाड़ा एवं सीफपीएफ(CFPF) 195वी वाहिनी, यंग प्लाटून (YP) की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन पर निकल गई । इलाके में सर्चिंग के दौरान मंगनार के जंगल में पूर्व से घात लगाये माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग हुई। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग से एक नक्सली कमांडर मारा गया। बाकी नक्सली पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की जांच करने पर घटना स्थल से विभिन्न हथियार एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।


मुठभेड़ में मारा गया माओवादि आमदई एरिया कमेटी सदस्य रतन कश्यप था जिसपर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 5 लाख और पुलिस अधीक्षक की ओर से 10 हजार का इनाम घोषित था। इस नक्सली ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था।

You May Also Like

More From Author