रायपुर में आयोजित होगा विराट ज्योतिष सम्मेलन, देशभर के विख्यात ज्योतिषी होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस साल अक्टूबर में एक बार फिर विराट ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 13 अक्टूबर 2024 को होगा, जिसमें देशभर के विख्यात ज्योतिषी, वास्तु शास्त्री, आचार्य, महामंडलेश्वर और महंत शामिल होंगे। इस सम्मेलन की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं और इच्छुक ज्योतिषियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है।

ज्योतिष सम्मेलन में फ्री रजिस्ट्रेशन:
इस विराट ज्योतिष सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक ज्योतिषी और वास्तु विशेषज्ञ 9893363928 नंबर पर संपर्क कर फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आयोजन के दौरान, देशभर से आए ज्योतिष विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे और लोगों की निजी समस्याओं का समाधान करेंगे।

सम्मेलन का आयोजन और उद्देश्य:
श्री महाकाल धाम के सर्वराकार और विख्यात ज्योतिष शास्त्री पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य ज्योतिष शास्त्र के महत्व को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना है। यह सम्मेलन उन भ्रांतियों को भी दूर करेगा जो ज्योतिष को अंधविश्वास से जोड़कर देखती हैं।

सम्मेलन की संयोजिका कल्पना झा ने बताया कि इस विशेष आयोजन में राज्य और देश के अन्य हिस्सों से आए विद्वान ज्योतिषियों द्वारा लोगों की निजी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस एक दिवसीय सम्मेलन में सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक विभिन्न सत्र आयोजित होंगे।

महाकाल धाम में विशेष पूजन:
सम्मेलन की शुरुआत श्री महाकाल धाम मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्री महाकाल के पूजन और अभिषेक से होगी, जिसमें सभी दर्शनार्थी निशुल्क रूप से शामिल हो सकेंगे। इसके बाद मुख्य मंच पर विभिन्न विषयों पर व्याख्यान और चर्चा होगी।

‘फ्यूचर फॉर यू’ का विराट ज्योतिष विशेषांक:
इस सम्मेलन के दौरान प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फ्यूचर फॉर यू’ का विराट ज्योतिष विशेषांक भी प्रकाशित होगा। इसमें विभिन्न विशेषज्ञों के आलेख शामिल होंगे, जिनका चयन ज्योतिष, वास्तु, और सनातन आध्यात्म के प्रचार और प्रसार के उद्देश्य से किया जाएगा।

महाकाल धाम: आस्था का शिवलोक:
श्री महाकाल धाम अमलेश्वर छत्तीसगढ़ का सुप्रसिद्ध शिवलोक है, जहां भगवान स्वयंभू शिवलिंग के दिव्य दर्शन के साथ-साथ भक्त श्रीगणेश भगवान, मां दुर्गा, और शनिदेव की पूजा भी करते हैं। यहां पिछले 20 वर्षों से विशेष अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नारायण नागबली, कालसर्प, और विवाह बाधाओं के निवारण के लिए विशेष पूजा शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author