बीजापुर में नक्सलियों को बड़ा झटका, बंकर से बरामद हुआ बड़ा डंप – जवानों ने किया नष्ट

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे का काउंटडाउन अब तेज हो गया है। जहां एक ओर माओवादी शांति वार्ता की तैयारी कर रहे हैं, वहीं आत्मसमर्पण की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इस बीच पामेड़ क्षेत्र के मुर्कराजगुट्टा पहाड़ी में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।

बंकर से भारी मात्रा में सामान बरामद

कोबरा 208 बटालियन की टीम ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान कंक्रीट आरसीसी स्लैब से बने एक गुप्त कमरे में छिपाकर रखा गया नक्सली डंप बरामद किया है। इस डंप से 6 सोलर प्लेट, 6 जरकीन, 2 माओवादी वर्दियां और 2 सीलिंग फैन मिले हैं। जवानों ने इस इलाके में 12 अलग-अलग डंप लोकेशन की पहचान कर उसे नष्ट कर दिया।

पहले भी मिल चुके हैं हथियार और विस्फोटक

इससे पहले कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगलों से भी सुरक्षा बलों ने हथियार बनाने के उपकरण, विस्फोटक सामग्री और नक्सली उपकरणों का भंडार बरामद किया था। लगातार हो रही सर्चिंग से नक्सलियों की कमर टूटती नजर आ रही है

बटालियन कोर क्षेत्र में बढ़ी गश्त

सुरक्षा बलों की टीम नक्सलियों के बटालियन कोर क्षेत्रों में लगातार गश्त और सर्चिंग अभियान चला रही है, जिससे माओवादियों का संगठनात्मक ढांचा कमजोर हो रहा है।

नक्सलियों के पीछे सुरक्षा बलों की सख्ती

बढ़ते दबाव और कार्रवाई के चलते नक्सली अब सामान्य जीवन में लौटने की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके सुरक्षित बंकर और डंप की पोल भी खुल रही है। यह अभियान इस बात का संकेत है कि माओवादियों का अंत अब निकट है।

You May Also Like

More From Author