Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गैंगस्टर अमन साहू को लेकर बड़ा खुलासा: SSP बोले- लारेंस बिश्नोई गैंग से नहीं है सीधा कनेक्शन

अमन साहू और लारेंस बिश्नोई के गैंग के बीच कोई सीधा संबंध नहीं, हालांकि कुछ शूटर दोनों के लिए काम करते हैं। रायपुर पुलिस ने किया खुलासा, तेलीबांधा शूटआउट मामले में पूछताछ के लिए अमन साहू को दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा।

रायपुर पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि अमन साहू का अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के गैंग से सीधा कोई संबंध नहीं है। हालांकि, कुछ शूटर दोनों गैंग के लिए काम करते हैं। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि अमन साहू का लारेंस बिश्नोई के गैंग से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ाव नहीं है, लेकिन इस मामले में कई शूटरों की संलिप्तता सामने आई है।

अमन साहू को पहले ही तेलीबांधा शूटआउट मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है और उसे अब दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा। झारखंड से रायपुर लाए गए अमन साहू के साथ गैंग की महिला सदस्य समेत 12 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तेलीबांधा शूटआउट के मुख्य शूटर की तलाश जारी है।

पुलिस ने यह भी बताया कि अमन साहू को झारखंड के सरायकेला जेल से रायपुर लाया गया था। यह शूटआउट घटना रायपुर स्थित पीआर ग्रुप के डायरेक्टर से रंगदारी वसूलने की धमकी के लिए की गई थी।

अमन साहू को 22 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा, और पुलिस ने सात दिन की रिमांड की मांग की है।

Exit mobile version