खजराना गणेश मंदिर में बड़ी घटना, गुलाल से भड़की आग, Video Viral

Khajrana Ganesh Mandir: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी आग लगने की घटना हुई है। गुलाल फेंकते ही दीपक में आग लग गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि तत्परता दिखाते हुए आग को बुझा दिया गया, नहीं तो उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह की तरह बड़ा हादसा हो सकता था।

होली पर महाकाल मंदिर में हुई थी आग लगने की घटना:

गौरतलब है कि होली के दिन उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भी आग लग गई थी। सुबह भस्म आरती में गुलाल उड़ाने की वजह से आग भड़क गई थी। गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग लगी थी। गर्भगृह में चांदी की दीवार को रंग गुलाल से सुरक्षित रखने के लिए फ्लैक्स लगाए गए थे। इनमें भी आग फैल गई थी।

खजराना गणेश मंदिर में आग लगने की घटना:

खजराना गणेश मंदिर में भी आग लगने की घटना में पुजारी समेत कुल 14 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ घायलों को इंदौर के अरविंदो अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर है।

मुख्यमंत्री ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों से मुलाकात कर डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

You May Also Like

More From Author