गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन इससे पहले शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। पेंड्रा के स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला पेंड्रा स्थित बोर्ड परीक्षा समन्वय केंद्र से 2025 के बजाय 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर दी गईं।
डेढ़ हजार उत्तर पुस्तिकाएं गलत वितरित
परीक्षा समन्वय केंद्र के प्रभारी एवं प्राचार्य एल.पी. डाहिरे ने बताया कि करीब 1,500 उत्तर पुस्तिकाएं गलती से वितरित हो गईं, जो 2024 की प्रैक्टिकल कॉपियां थीं। अब इन पुस्तिकाओं को एक-एक कर वापस मंगाया जा रहा है और उनकी जगह 2025 की सही उत्तर पुस्तिकाएं दी जा रही हैं।
स्कूलों और परीक्षा केंद्रों को हो रही परेशानी
इस लापरवाही के चलते कई स्कूलों और परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा से पहले इस तरह की चूक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।
बोर्ड परीक्षा पर असर, कार्रवाई तय
पेंड्रा सहित छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में अगले सप्ताह से दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी हैं। ऐसे में गलत उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण से परीक्षा संचालन पर असर पड़ सकता था। हालांकि, अब 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वापस मंगाने के आदेश जारी किए गए हैं और कुछ केंद्रों से ये उत्तर पुस्तिकाएं लौट भी रही हैं।