Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ मे बीजेपी को जीत दिलाने वाली महतारी वंदन योजना का लाभ भले ही महिलाओं को मिलना शुरु नहीं हुआ है, लेकिन अब इस योजना को लेकर धांधली जरुर शुरु हो गई है.छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) जिले में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के नाम पर महिलाओं से पैसे लेकर फॉर्म भरने वाले चॉइस सेंटर को तहसीलदार ने सील कर दिया. दरअसल महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं रोजाना यहां फॉर्म भरने आ रही थीं.
गुरुवार को अचानक एक चॉइस सेंटर में भीड़ देख तहसीलदार वहां रुकीं और भीड़ की वजह की पूछताछ की। वहां पता चला कि , जो योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी लागू भी नहीं किया. उसका फॉर्म भरवाया जा रहा है. लिहाजा तत्काल तहसीलदार ने महतारी वंदन योजना के फॉर्म को जप्त किया साथ ही वहां पर उपस्थित महिलाओं का बयान दर्ज किया. चॉइस सेंटर को सील करते हुए उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी भी दी .