बीजापुर दौरे पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान – “बस्तर में शांति का दौर शुरू हो चुका है”

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने गोपनीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे। हालांकि यह दौरा बिना किसी पूर्व सूचना के था, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और रणनीतिक चर्चाओं को लेकर यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

“बस्तर में शांति लौट रही है” – विजय शर्मा

गृहमंत्री शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा,

“बस्तर में बड़ी शांति स्थापित हो चुकी है। पहले जिन रास्तों पर लोग खौफ से कदम नहीं रखते थे, अब उन रास्तों से लोग बेखौफ आवाजाही कर रहे हैं। ये बदलाव सकारात्मक संकेत हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्पष्ट विजन और दिशा-निर्देशों के तहत नक्सल उन्मूलन अभियान तेज़ी से चल रहा है और आने वाले समय में पूरी तरह से नक्सलवाद का खात्मा होगा।

अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक

अपने दौरे के उद्देश्य पर बोलते हुए गृहमंत्री शर्मा ने बताया कि वे बीजापुर में सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी समीक्षा करने आए थे। इस दौरान उन्होंने:

  • प्रशासनिक अधिकारियों
  • पुलिस और अर्धसैनिक बलों
  • सिक्योरिटी एजेंसी प्रतिनिधियों

के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की। उन्होंने नक्सल प्रभावित नेल्लार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों की विकास प्रगति की भी जानकारी ली।

क्यों खास था यह दौरा?

  • यह दौरा पूरी तरह गोपनीय था, जिससे इसकी संवेदनशीलता समझी जा सकती है।
  • जमीनी स्तर पर रणनीतिक रिव्यू और फील्ड अधिकारियों से संवाद किया गया।
  • बस्तर में शांति स्थापित करने की दिशा में सरकार की सख्त और ठोस नीति की झलक दिखाई दी।

You May Also Like

More From Author