Bijapur Encounter: बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया, जबकि दो जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा, दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, नेशनल पार्क इलाके में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 12 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।