Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बीजापुर में नक्सलियों का कहर: 3 ग्रामीणों की हत्या, 7 को पीटा, गांव में दहशत

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सली हिंसा की एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नक्सलियों ने पेद्दाकोरमा गांव में तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि सात अन्य ग्रामीणों को बुरी तरह पीटा गया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने गांव के 12 लोगों का अपहरण कर उन्हें जंगल में ले गए। वहां तीन ग्रामीणों — जग्गू मोडियाम, अनिल मंडावी और सोमा मोडियाम — की निर्मम हत्या कर दी गई। शेष ग्रामीणों के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया है। बीजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में नक्सली गतिविधियों की पुनरावृत्ति ने सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version