Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बीजापुर में माओवादियों की IED का शिकार हुआ नाबालिग, पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें

बीजापुर (छत्तीसगढ़): नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र के जंगलों में शनिवार देर शाम मवेशी चरा रहे एक नाबालिग ग्रामीण IED विस्फोट की चपेट में आ गया। यह IED (Improvised Explosive Device) कथित रूप से माओवादियों द्वारा प्लांट की गई थी।

विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुआ नाबालिग
जानकारी के अनुसार, नाबालिग मवेशियों को जंगल में चरा रहा था, तभी वह जमीन में छुपे विस्फोटक पर पैर रख बैठा। विस्फोट इतना जोरदार था कि उसके पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

इलाके में फैला दहशत का माहौल
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है। फिलहाल नाबालिग की हालत डॉक्टरों की निगरानी में है।

पुलिस ने कहा – जांच जारी
बीजापुर पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया गया है, ताकि अन्य किसी IED की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।

Exit mobile version