बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद, तीन घायल

बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है। भोपालपटनम के उल्लुर इलाके के जंगलों में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। इस घटना में तीन अन्य जवान घायल हुए हैं। बीजापुर पुलिस ने इस हमले की पुष्टि की है।

सर्चिंग अभियान के दौरान हमला

जानकारी के अनुसार, डीआरजी के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। धमाका इतना तेज था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट की चपेट में आकर जवान दिनेश नाग ने मौके पर ही शहादत दे दी, जबकि तीन जवान भरत धीवर, पैकू इंला और मुंदारू राम कवासी घायल हो गए।

घायलों की हालत स्थिर

घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस और सुरक्षाबल लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर रहे हैं, ताकि नक्सलियों की मूवमेंट का पता लगाया जा सके और उन्हें पकड़ने की कार्रवाई की जा सके।

You May Also Like

More From Author