बीजापुर मुठभेड़ पर नक्सल संगठन का प्रेस नोट : सुरक्षा बलों ने 12 नहीं बल्कि 18 माओवादियों को किया है ढेर

Bijapur Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर क्षेत्र में 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी ने एक प्रेस नोट जारी किया है। संगठन ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं, जबकि पहले सुरक्षाबलों ने 12 शव बरामद किए थे।

50 लाख के इनामी नक्सली कमांडर की मौत

नक्सलियों ने बताया कि मुठभेड़ में स्टेट कमेटी मेंबर और तेलंगाना स्टेट कमेटी के चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव मारा गया है। चोखा राव पर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा, संगठन ने PPCM हूंगी, देवे, जोगा और नरसिंह राव के मारे जाने की भी पुष्टि की है।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ 16 जनवरी को हुई थी। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए थे। हालांकि, अब नक्सलियों के बयान के बाद इस संख्या के 18 तक बढ़ने की जानकारी सामने आई है।

प्रेस नोट में क्या कहा गया?

You May Also Like

More From Author