Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बड़ी लापरवाही: बिलासपुर में बगैर सुरक्षा के बारूद फैक्ट्री का संचालन, बड़े हादसे का खतरा

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हाल ही में हुए बारूद फैक्ट्री विस्फोट (जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी) से सबक न लेते हुए, बिलासपुर शहर के रिहायशी इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में कई पटाखा फैक्ट्रियां और गोदाम अब भी बगैर पर्याप्त सुरक्षा मानकों के संचालित हो रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक, इन खतरनाक इकाइयों में नौसिखिए (बिना प्रशिक्षण वाले) मजदूरों से बारूद मिलाना और पटाखे बनवाना जैसे अति-संवेदनशील काम कराए जा रहे हैं, जो शहर को एक बड़े खतरे के मुहाने पर खड़ा कर रहा है।

खतरे की प्रमुख वजहें:

सूत्रों के अनुसार, बिलासपुर में कई रिहायशी इलाके बारूद के ढेर पर बैठे हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने चिंता व्यक्त की है कि यदि जरा सी भी चिंगारी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बनी, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है। प्रशासन को तुरंत इन इकाइयों की जाँच कर, अवैध रूप से संचालित हो रही फैक्ट्रियों और गोदामों को बंद करने की सख्त आवश्यकता है।

Exit mobile version