बिलासपुर। कोटा ब्लॉक में शिक्षक के बकाया वेतन के भुगतान के बदले रिश्वत मांगने का मामला सामने आने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। शिक्षक की शिक्षिका पत्नी नीलम भारद्वाज द्वारा कलेक्टर अवनीश शरण से जनदर्शन में की गई शिकायत के बाद मामले की जांच हुई, जिसमें आरोप सही पाए गए।
बीईओ विजय टांडे और क्लर्क एकादशी पोर्ते पर महिला शिक्षिका से 1.24 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और जानबूझकर भुगतान में देरी करने का आरोप था। जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने बीईओ विजय टांडे को पद से हटाकर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं, जबकि क्लर्क एकादशी पोर्ते को निलंबित कर रतनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में मुख्यालय तय किया गया है।