Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कृषक पंजीयन में लापरवाही पर 7 तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस

Bilaspur

Bilaspur

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने एग्रीस्टेक परियोजना के तहत किसानों के ऑनलाइन पंजीयन में लापरवाही को लेकर जिले के 7 तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने तीन दिन के भीतर जवाब नहीं देने पर निलंबन की चेतावनी दी है।

साप्ताहिक टीएल बैठक में कलेक्टर ने लंबित मामलों और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, मस्तूरी, सीपत, सकरी और तखतपुर के तहसीलदारों को नोटिस जारी किया गया

एग्रीस्टेक परियोजना के तहत किसानों का ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है, लेकिन इन तहसीलदारों की लापरवाही से प्रक्रिया धीमी हो गई। कलेक्टर ने सख्त नाराजगी जताते हुए समय-सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version