बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्मांतरण का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास में धर्मांतरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पादरियों समेत करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अटल आवास के दो अलग-अलग स्थानों पर धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों की शिकायत मिली थी। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि भोले-भाले लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रार्थना सभा कर रहे लोगों से पूछताछ शुरू की।
सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने बताया कि उन्हें हिंदू संगठन की ओर से एक टेलीफोनिक सूचना मिली थी कि अटल आवास के ऊपरी मंजिल के एक कमरे में प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही है, जहां हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई प्रार्थना कराई जा रही है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई और कुछ पादरियों ने प्रार्थना करना स्वीकार किया है। फिलहाल पूछताछ जारी है और तस्दीक के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी उठ चुका है मुद्दा
यह पहला मौका नहीं है जब बिलासपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया हो। कुछ समय पहले मोपका क्षेत्र में भी इसी तरह की शिकायत के बाद पुलिस ने दो घरों में दबिश देकर प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहे धर्मांतरण के प्रयास को रोका था। उस दौरान चार लोगों को हिरासत में लिया गया था और धर्म विशेष से जुड़ी पुस्तकें व साहित्य जब्त किए गए थे।