जान जोखिम में डालकर डैम के वेस्ट वियर में नहा रहे थे युवक, मौके पर पहुंची पुलिस ने सिखाया सबक

बिलासपुर। शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, कुछ लोग प्रकृति का आनंद लेने के नाम पर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ताजा मामला बिलासपुर के कोटा क्षेत्र से सामने आया है, जहां भारी बारिश के चलते कोरी डेम के वेस्ट वियर में पानी का तेज बहाव जारी है। प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिए जाने के बावजूद कुछ युवक वहां नहाते और वीडियो बनाते नजर आए।

नशे में थे युवक, पुलिस ने खदेड़ा:
जानकारी मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को कड़ी फटकार लगाकर वहां से खदेड़ा। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचे सभी युवक नशे की हालत में थे और सुरक्षा कर्मियों की चेतावनी को अनदेखा करते हुए तेज बहाव वाले इलाके में घुस गए थे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

पहले भी हो चुकी है जानलेवा घटना:
गौरतलब है कि महज दो दिन पहले सीपत थाना क्षेत्र के तुंगन नाले में एक तीन वर्षीय मासूम की तेज बहाव में बहकर मौत हो गई थी। इसके बाद से पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है, फिर भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए ऐसे खतरनाक इलाकों में पहुंच रहे हैं।

You May Also Like

More From Author