बिलासपुर: ठगों के शिकार बनने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, और अब पढ़े-लिखे लोग भी इनका शिकार बन रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला बिलासपुर जिले में सामने आया है, जहां एक शातिर ठग ने रोजगार कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर को बैंक खाता के केवाईसी (KYC) अपडेट कराने का झांसा देकर 6 लाख 42 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली है। यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका में रहने वाले विष्णु प्रसाद केडिया रोजगार कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। बीते 10 मई को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर उनके एसबीआई बैंक खाते का केवाईसी कराने का झांसा दिया। इसके बाद, उनसे अलग-अलग बहाने बताकर किश्तों में पैसा ट्रांसफर करने को कहा गया। इस तरह अज्ञात आरोपी ने अलग-अलग किश्तों में 6 लाख 42 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब और अधिक पैसे की मांग की गई, तो डिप्टी डायरेक्टर को ऑनलाइन ठगी का अहसास हुआ।
घटना की रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 घ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।