बिलासपुर। तोरवा इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति की सीढ़ी तोड़े जाने के बाद नगर निगम की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई थी। मीडिया में मामला उजागर होने के बाद अब निगम ने तुरंत कदम उठाते हुए सीढ़ी को दोबारा लगवाने का काम शुरू कर दिया है।
बिना नोटिस तोड़ी गई सीढ़ी, घर में कैद हुआ बुजुर्ग दंपत्ति
जगमल चौक के पास रहने वाले 70 वर्षीय दीपक प्रकाश तिवारी और उनकी पत्नी को नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम की कार्रवाई के चलते गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा। निगम अमले ने उनके घर की लोहे की सीढ़ी को तोड़कर जब्त कर लिया, जिससे वे फर्स्ट फ्लोर में ही फंस गए। उनके पास बाहर निकलने का कोई और रास्ता नहीं था, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गईं।
मीडिया में मामला आने के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन
बुजुर्ग दंपत्ति का आरोप था कि निगम ने बिना किसी नोटिस के अचानक कार्रवाई की और उन्हें कोई वैकल्पिक व्यवस्था का मौका भी नहीं दिया। जब इस घटना की खबर मीडिया में प्रमुखता से आई, तो नगर निगम के आला अधिकारियों ने संज्ञान लिया। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि मौके पर टीम भेजी गई है और अब सीढ़ी को दोबारा उसी जगह लगाया जा रहा है।
जनता में रोष, प्रशासन से सतर्कता की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नगर निगम की कार्यशैली को लेकर रोष है। लोगों का कहना है कि भविष्य में इस तरह की कार्रवाई करते समय प्रशासन को पहले वैकल्पिक समाधान देना चाहिए, ताकि किसी को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।