Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

फैमिली कोर्ट में हंगामा: महिला वकील ने फरियादी और परिजनों से की मारपीट

बिलासपुर। फैमिली कोर्ट परिसर में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला वकील ने एक महिला फरियादी और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला वकील फरियादी महिला के बाल पकड़कर खींचती नजर आ रही है।

जानकारी के अनुसार, फरियादी महिला का मामला कुटुंब न्यायालय में चल रहा था। आरोप है कि महिला वकील ने केस की फीस लेने के बावजूद पैरवी करने से इनकार कर दिया, जिससे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इसी दौरान महिला वकील ने कथित रूप से फरियादी और उसके परिजनों पर हाथ उठा दिया।

इस पूरी घटना का वीडियो फरियादी के परिजनों ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वहीं, महिला वकील ने अपनी सफाई में कहा है कि पहले फरियादी पक्ष ने उनके साथ बदतमीजी की, जिसके बाद यह स्थिति बनी।

Exit mobile version