बिलासपुर। जिले में दो अलग-अलग धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। पहले मामले में एक बुजुर्ग से उसकी ही बेटी और दामाद ने मकान नियमितीकरण के नाम पर 19 लाख रुपये की ठगी की। इस ठगी में रेवेन्यू इंस्पेक्टर भी शामिल था। बुजुर्ग की शिकायत पर तोरवा थाने में बेटी, दामाद और रेवेन्यू इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दूसरे मामले में तखतपुर में एसबीआई बैंक के क्योस्क संचालक को झाड़-फूंक के बहाने दो लाख रुपये का चूना लगाया गया। आरोपी कन्हैया मरकाम ने संचालक से यह राशि अंतरित करवाई थी। बेलपान च्वाइस सेंटर के संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कन्हैया मरकाम को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से ठगी की 45 हजार रुपये की राशि भी बरामद की है।