हाईवे बना रील स्टूडियो: बीच सड़क रईसजादों का स्टंट शो

बिलासपुर। बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे (NH-130) इन दिनों रफ्तार के दीवानों और सोशल मीडिया रील स्टार्स का नया अड्डा बन चुका है। बेशकीमती गाड़ियों में सवार रईसजादे सड़क को स्टूडियो समझकर खुलेआम रेस और स्टंट कर रहे हैं। न सिर्फ ये स्टंट आम लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि इसे इंटरनेट मीडिया पर पूरी शान से पोस्ट भी किया जा रहा है।

हाईवे पर रईसजादों की ‘फिल्मी स्टंटबाजी’
एक वायरल इंस्टाग्राम रील में युवक वेदांत शर्मा और उसके साथी NH-130 पर गाड़ियों की रेस और स्टंट करते नजर आ रहे हैं। रील वायरल होने के बाद युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कर दी, लेकिन तब तक सैकड़ों लोगों ने ट्रैफिक नियमों की इस खुलेआम धज्जियों पर नाराजगी जताई।

कानून सबके लिए बराबर है या नहीं?
लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब एक डीएसपी की पत्नी को सरकारी गाड़ी पर बर्थडे मनाने के लिए दंडित किया गया था, तो इन ‘हाईवे हूलिगन्स’ पर कार्रवाई क्यों नहीं? क्या ट्रैफिक नियम रसूख देखकर लागू होते हैं? प्रशासन की चुप्पी इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा खटक रही है।

ट्रेंड बन गया है: गाड़ी खरीदो, कानून तोड़ो
अब ये आम होता जा रहा है कि युवा महंगी गाड़ी की डिलीवरी लेते ही सड़कों पर स्टंट करना शुरू कर देते हैं। नियमों की परवाह किए बिना अपनी शान दिखाने की यह होड़ ना सिर्फ खुद के लिए खतरनाक है, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी दांव पर लग जाती है।

You May Also Like

More From Author