बिलासपुर: प्रोफेसर के घर से लाखों के जेवर हुए पार, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर (उसलापुर) – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के उसलापुर में एक प्रोफेसर के घर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत 5 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया है। इस घटना को चोरों ने तब अंजाम दिया जब प्रोफेसर स्वाति रोस टोप्पो अपने घर में ताला लगाकर बाहर गई थीं। घटना के बाद, प्रोफेसर स्वाति टोप्पो ने सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस फरार चोरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, उसलापुर वार्ड क्रमांक 14 स्टेशन के पास रहने वाली स्वाति रोस टोप्पो अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। 17 अगस्त की दोपहर 1.30 बजे वे अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ अंबिकापुर चली गई थीं। इस दौरान चोरों ने उनके सूने मकान का फायदा उठाकर तीन दरवाजों का ताला तोड़ा और आलमारी से सोने और चांदी के सभी जेवरात समेत घर में रखा नकद रुपया चोरी कर फरार हो गए।

जब प्रोफेसर स्वाति टोप्पो अंबिकापुर से वापस लौटीं, तो उन्होंने देखा कि पहले फ्लोर के कमरों के ताले टूटे हुए थे और आलमारी खाली पड़ी थी। कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत सिविल लाइन थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 ए, 331, 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

You May Also Like

More From Author