Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

शनिचरी बाजार में भीषण आग, दो दर्जन दुकानें जलकर खाक, व्यापारियों को भारी नुकसान

बिलासपुर। शहर के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले शनिचरी बाजार में मंगलवार तड़के सुबह 3 बजे भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि करीब 2 दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।

सकरी गलियों ने बढ़ाई मुश्किल

आग लगने की सूचना मिलते ही संयुक्त दमकल दल मौके पर पहुंचा, लेकिन सकरी गलियों के कारण राहत कार्यों में बड़ी दिक्कतें आईं। इसके बावजूद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।

किन दुकानों को नुकसान?

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तेल, कॉस्मेटिक और किराना दुकानों में आग ने सबसे पहले कब्जा किया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में कई दुकानें जलकर राख हो गईं। अभी तक कुल लगभग 24 दुकानों के पूरी तरह से जलने की सूचना है।

Exit mobile version