Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिलासपुर: चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर पटवारी निलंबित

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर पटवारी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। एसडीएम पियूष तिवारी ने लापरवाही बरतने वाले पटवारी महिलाने को निलंबित कर दिया है, जबकि उनकी जगह विकास जायसवाल को सरकंडा हल्का नंबर 32 की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचे पटवारी

शनिवार को सरकंडा के पटवारी महिलाने को कोनी स्थित मतगणना स्थल पर सहायक रिटर्निंग अफसर के साथ ड्यूटी सौंपी गई थी। उन्हें सुबह 8 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना था और मतगणना कार्यों में सहयोग करना था। लेकिन वे निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे और न ही अपनी अनुपस्थिति की कोई सूचना दी।

निर्वाचन कार्य में बाधा डालने पर हुई कार्रवाई

पटवारी की गैरमौजूदगी के कारण मतगणना कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पियूष तिवारी ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय बिलासपुर तहसील की कानूनगो शाखा निर्धारित किया गया है।

Exit mobile version