बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र में NTPC कर्मी और एक व्यवसायी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 50 हजार रुपये की मांग की और धमकी दी। डर के चलते NTPC कर्मचारी धीरेंद्र मंजारे ने घर पहुंचकर जहर पी लिया। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
धीरेंद्र मंजारे, जो एनटीपीसी के एचआर विभाग में कार्यरत हैं, अपने कॉलोनी के पास शराब लेने गए थे। उनकी पत्नी रामेश्वरी ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी जब्त कर 50 हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर कार्रवाई की धमकी दी गई। धमकी और डर के चलते धीरेंद्र ने रास्ते में जहर का सेवन कर लिया। पत्नी ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, सीपत थाना क्षेत्र में व्यवसायी अविनाश सिंह ठाकुर ने भी अवैध वसूली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके वाहन को कार्रवाई के नाम पर थाने में रोका गया और 24 हजार रुपये ऑनलाइन वसूले गए। इसके बाद उनकी गाड़ी को दूसरी जगह रोक कर उनके दोस्त रवि कश्यप के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।