बिलासपुर पुलिस ने जुए के फड़ में छापेमारी, 14 गिरफ्तार; नेताओं और व्यवसायियों समेत कई नामी शामिल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक स्थित होटल जीनस पैलेस में जुए के बड़े फड़ पर छापेमारी की और 14 जुआरी गिरफ्तार किए। पकड़े गए लोगों में भाजपा और कांग्रेस के नेता, साथ ही शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी भी शामिल हैं।

पुलिस ने जुआरियों से 2,17,000 रुपए कैश, 52 पत्ती ताश और एक बेडशीट जब्त की। सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया।

गिरफ्तार किए गए प्रमुख लोग:

  • संतोष कौशिक (भाजपा जिला उपाध्यक्ष, तखतपुर)
  • नैन साहू (भाजपा मंडल अध्यक्ष, तखतपुर)
  • कैलाश देवांगन (भाजपा पार्षद, तखतपुर)
  • नरेंद्र रात्रे (पूर्व पार्षद, तखतपुर)
  • मुन्ना श्रीवास (कांग्रेस पार्षद, तखतपुर)
  • विशाल सिंह (तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह के भतीजे)
  • बल्लू पटेल (सरपंच एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष गनियारी के पुत्र)
  • व्यवसायी प्रशांत मुर्ती
  • जाकीर खान,
  • पवन पाण्डेय,
  • बउवा देवांगन,
  • विवेक मिश्रा

यह छापेमारी शहर में जुए के अवैध धंधे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का हिस्सा मानी जा रही है।

You May Also Like

More From Author