Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नगरीय निकाय चुनाव के बीच अवैध महुआ शराब का भंडाफोड़, 1575 लीटर जब्त

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच सीपत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नदी किनारे अवैध कच्ची महुआ शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। ग्राम धौराकोना उडांगी में हुई इस छापामार कार्रवाई में 1575 लीटर शराब जब्त की गई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 4,72,500 रुपए बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाई जा रही है। इस पर सीपत पुलिस की टीम ने एनटीपीसी कर्मचारी और मजदूर के रूप में जंगल में पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ धारा 34 (2), 34 (1) (च) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सरहदी जिलों जांजगीर और कोरबा में महुआ शराब की तस्करी करते थे। इसके अलावा, नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान भी शराब खपाने की योजना थी। पुलिस ने मौके से 8 क्विंटल महुआ लहान को लीलागर नदी में नष्ट किया, वहीं शराब बनाने के उपकरण और बर्तन जब्त कर लिए गए हैं।

Exit mobile version