Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिलासपुर पुलिस ने 5 लाख का गांजा जब्त किया, तस्कर गिरफ्तार

Bilaspur : पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 50 किलो गांजे के साथ धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि बेलगहना थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 50 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार में छत्तीसगढ़ का फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाया था। लेकिन पुलिस ने उसकी चालाकी को नाकाम कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि आरोपी की पहचान राजू कुमार के रूप में हुई है। वह बिलासपुर का ही रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके।

Exit mobile version