बिलासपुर। मानसून का आगमन करीब है और अब जाकर विद्युत वितरण कंपनी को मानसून पूर्व मेंटनेंस की सुध आई है। 31 मई से शहर में बारिश से पहले बिजली उपकरणों और लाइनों के रखरखाव का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसकी शुरुआत नेहरू नगर स्थित 33 केवी उपकेन्द्र के मुंगेली रोड और सर्किट हाउस फीडर से की जाएगी।
इस रखरखाव कार्य के चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में रोजाना करीब चार घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। विद्युत कंपनी मानसून से पहले सब स्टेशन, फीडर, ट्रांसफार्मर और बिजली लाइनों की जांच, मरम्मत और पेड़ों की छंटाई जैसे जरूरी कार्य करेगी।
डेढ़ माह की देरी से शुरू हो रहा रखरखाव
आमतौर पर अप्रैल के मध्य से मानसून पूर्व रखरखाव की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार तकनीकी फॉल्ट और गर्मी के दौरान बढ़े ब्रेकडाउन के कारण उपभोक्ताओं को घंटों बिजली कटौती झेलनी पड़ी। सोलह घंटे तक की बिजली गुल रहने की स्थिति ने शहरवासियों को परेशान कर दिया था। इसी वजह से विद्युत कंपनी ने इस बार मेंटनेंस को टाल दिया था। अब जब विद्युत आपूर्ति सामान्य हो गई है, तब जाकर मेंटनेंस कार्य 31 मई से शुरू हो रहा है।
इन इलाकों में सबसे पहले कटेगी बिजली
31 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शुभम विहार, मिनोचा कॉलोनी, ओम जोन, ग्रीन गार्डन, नंद विहार, नर्मदा नगर, लुबिना कोर्ट, गणेश चौक से मुंगेली नाका और लुथरा हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। इसके बाद शहर के अन्य इलाकों में भी चरणबद्ध तरीके से रखरखाव और कटौती की जाएगी।
उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट
विद्युत वितरण कंपनी ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे आगामी दिनों में संभावित बिजली कटौती के प्रति सतर्क रहें और आवश्यक कार्यों को समयानुसार निपटा लें। मानसून पूर्व यह रखरखाव बारिश के दौरान होने वाली बड़ी तकनीकी दिक्कतों से बचाने के लिए जरूरी है।