सरपंच की दबंगई, जमीन मालिक को जान से मारने की धमकी – बाउंड्री वॉल तोड़ी, वीडियो वायरल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मस्तूरी थाना क्षेत्र में सरपंच साहिल मधुकर की दबंगई का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि सरपंच ने खुद को विधायक का नाती बताते हुए जमीन मालिक के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, सरपंच अपने समर्थकों के साथ मिलकर जमीन की बाउंड्री वॉल तोड़ते भी दिखाई दे रहा है। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

विधायक का नाती बताकर दिखाई दबंगई

जानकारी के अनुसार, सरपंच साहिल मधुकर कुछ समर्थकों के साथ जमीन पर पहुंचा और जमीन मालिक से विवाद करने लगा। इस दौरान उसने दबंगई दिखाते हुए खुद को विधायक का नाती बताया। आरोप है कि सरपंच ने जमीन मालिक को गाली-गलौच कर पिटाई की और फिर जान से मारने की धमकी भी दी।

वीडियो में हंसते और विक्ट्री साइन बनाते नजर आए आरोपी

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सरपंच और उसके समर्थक जमीन की बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए हंसते और स्माइल करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, आरोपी कैमरे के सामने विक्ट्री साइन बनाकर अपनी दबंगई का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष और ज्यादा बढ़ गया है।

थाने में शिकायत, अपराध दर्ज

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत मस्तूरी थाने में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने सरपंच साहिल मधुकर और उसके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

You May Also Like

More From Author