Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अरपा प्रोजेक्ट के ठेकेदार पर 3 करोड़ का जुर्माना, ठेका भी निरस्त

बिलासपुर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधूरे और लटके हुए कार्यों पर बिलासपुर स्मार्ट सिटी ने सख्ती दिखाई है। काम को लंबे समय से अधूरा छोड़ने वाली ठेका कंपनियों पर करोड़ों रुपये का अर्थदंड लगाया गया है और उनके ठेके निरस्त कर नए टेंडर जारी किए गए हैं। इस कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर पर 3 करोड़ से अधिक का जुर्माना

स्मार्ट सिटी की पहली बड़ी कार्रवाई अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना के तहत हुई है। इस योजना के दूसरे चरण में 49 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से इंदिरा सेतु से पुराने पुल तक नदी की बांयी ओर समतलीकरण, रिटेनिंग वाल, नाला, सड़क और अन्य निर्माण कार्य किए जाने थे। इसके लिए गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

निर्धारित समयावधि खत्म होने के बावजूद कंपनी ने काम पूरा नहीं किया। एक्सटेंशन दिए जाने पर भी काम में तेजी नहीं दिखाई गई। नतीजतन एमडी अमित कुमार के निर्देश पर 2 अप्रैल को कंपनी पर 37 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था और काम में तेजी लाने का नोटिस दिया गया था।

लेकिन सुधार न होने पर 14 अगस्त को फिर कड़ी कार्रवाई की गई। कार्य की धीमी रफ्तार और शर्तों का उल्लंघन देखते हुए गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर पर 2 करोड़ 99 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना ठोका गया और ठेका निरस्त कर दिया गया। इस तरह कंपनी पर कुल 3 करोड़ 10 लाख 32 हजार रुपये का जुर्माना लगा है।

श्रद्धा कंस्ट्रक्शन पर भी सख्ती

अरपा नदी में दूषित जल को रोकने के लिए मंगला क्षेत्र में 10 एमएलडी और 6 एमएलडी क्षमता वाले दो एसटीपी का निर्माण चल रहा है। इस कार्य के साथ सड़क और नाला निर्माण भी किया जाना था, जिसकी जिम्मेदारी श्रद्धा कंस्ट्रक्शन को दी गई थी।

लेकिन इस परियोजना की गति भी बेहद धीमी रही। कई बार नोटिस और पेनाल्टी के बावजूद प्रगति नहीं होने पर स्मार्ट सिटी ने 14 अगस्त को 10 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी कार्य पर 94 लाख 78 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा 6 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी कार्य पर 60 लाख 83 हजार और पहले 19 मई 2025 को 26 लाख 7 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस तरह श्रद्धा कंस्ट्रक्शन पर कुल 64 लाख 9 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।

अटल पथ के लिए नया टेंडर

अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना के तहत जिस सड़क और निर्माण कार्य का ठेका रद्द किया गया है, उसे पूरा करने के लिए स्मार्ट सिटी ने अब नया टेंडर जारी कर दिया है। इंदिरा सेतु से नया पुल तक बनने वाली इस सड़क के लिए 9 करोड़ 73 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है। यह मार्ग अटल पथ के नाम से जाना जाएगा।

Exit mobile version