बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक शिव मंदिर परिसर में हुई अशोभनीय हरकत के बाद इलाके में भारी बवाल मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी अशरफ खान पिता अनीष खान ने शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे शिव मंदिर परिसर में अनैतिक कृत्य किया। जैसे ही यह खबर फैली, आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने स्थिति का फायदा उठाकर हंगामा किया, जिसमें एक ठेले को तोड़ दिया गया और दूसरे ठेले व एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में अराजकता फैल गई, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अशरफ खान के खिलाफ अपराध क्रमांक 1355/25 दर्ज किया है। उस पर धारा 299, 296, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, हिंसा और आगजनी करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की गई है।
अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद इसराईल, अरमान खान, सलमान खान, सहादत्त खान उर्फ छोटू, वैधनाथ यादव, ओमप्रकाश मानिकपुरी उर्फ गब्बर, करण यादव उर्फ केडी, गौकरण साहू उर्फ बोदू और कैलाश साहू शामिल हैं।
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस लगातार हालात पर नजर रखे हुए है।