बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। रविवार को तोरवा थाना क्षेत्र के केवटपारा में प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों और ईसाई समुदाय के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद माहौल गरमा गया।
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर, ईसाई समुदाय ने हिंदू कार्यकर्ताओं पर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और पथराव करने का आरोप लगाया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब हिंदू संगठनों से जुड़े लोग प्रार्थना सभा स्थल पर पहुंचे और वहां की गतिविधियों पर आपत्ति जताते हुए विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद करीब 500 लोग थाने पहुंचे और धर्मांतरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वहीं दूसरी तरफ ईसाई समुदाय के लोग भी तोरवा थाना पहुंचे और आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरदस्ती उनके घर में घुसे और मारपीट व पथराव किया।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए थाने और क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि, “केवटपारा में एक समुदाय विशेष के लोग एक घर में धार्मिक कार्यक्रम कर रहे थे, तभी दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंचे और विवाद हुआ। दोनों पक्षों की शिकायत ली गई है, जांच जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”