बिलासपुर का मेडिकल स्टूडेंट किर्गिस्तान में फंसा, परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान में हाल में हुई हिंसा के बीच कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। इनमें से एक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला मेडिकल स्टूडेंट विजय मंडल भी है। विजय के माता-पिता मस्तूरी में रहते हैं और घटना के बाद से वे बहुत घबराए हुए हैं। वे लगातार बेटे से फोन पर बात कर उसका हालचाल जान रहे हैं।

न्यूज 18 से बातचीत में विजय के परिजनों ने बताया कि ओश में भी स्थानीय युवा प्रवासी छात्रों के खिलाफ गुस्से में हैं और उन्हें निशाना बना रहे हैं। 18 मई की शाम को उनके हॉस्टल के बाहर कुछ प्रदर्शनकारी युवा जमा होकर हंगामा कर रहे थे।

परिजनों का कहना है कि हॉस्टल के बाहर हंगामा होने के बाद हॉस्टल के छात्र घबरा गए थे। लेकिन कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाया। फिर पुलिस रात भर हॉस्टल के बाहर तैनात रही।

विजय मंडल के माता-पिता ने छत्तीसगढ़ सरकार से गुहार लगाई है कि किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाया जाए।

गौरतलब है कि किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में पिछले हफ्ते कुछ स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान और मिस्र के छात्रों पर हमला कर दिया था। इसके बाद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके बाद से मामला और भी बिगड़ गया। 13 मई को लड़ाई का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें पाकिस्तान और इजिप्ट के छात्र थे। लेकिन उससे स्थानीय लोग इतने भड़क गए कि उन्होंने सभी विदेशी छात्रों पर हमला बोलना शुरू कर दिया।

हालात बिगड़ते देख किर्गिस्तान के कई मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने वीडियो कॉल पर अपनी आपबीती सुनाई है। मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी रोहित पांचाल अपने हॉस्टल में फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि 13 मई को जो कुछ हुआ उसके बाद किर्गिस्तानी काफी उग्र हो गए और उन्होंने हॉस्टल में घुसकर विदेशी छात्रों (खास तौर पर भारतीय, पाकिस्तानी, इजिप्ट और बांग्लादेशियों) को मारना शुरू कर दिया था।

You May Also Like

More From Author