Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिरनपुर हिंसा पर सियासी संग्राम : कांग्रेस का BJP पर हमला, अरुण साव से इस्तीफे की मांग

रायपुर। बिरनपुर हिंसा मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष एवं मौजूदा मंत्री अरुण साव से इस्तीफा देने की मांग की है।

कांग्रेस का आरोप – वोट बैंक के लिए दिया सांप्रदायिक रंग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर स्थित राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू, विकास उपाध्याय, और संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैज ने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में साफ उल्लेख है कि बिरनपुर की घटना दो पक्षों के बीच हुए आपसी झगड़े से शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे सांप्रदायिक रूप ले ली। इसमें किसी राजनीतिक हाथ का जिक्र नहीं है। बावजूद इसके, भाजपा ने उस समय इसे राजनीतिक रंग देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव खुद घटना स्थल गए और वहां “आग उगलने” जैसा काम किया। बैज के अनुसार, भाजपा ने इस घटना से जुड़े व्यक्ति को टिकट देकर राजनीतिक लाभ उठाया और वोट बैंक का ध्रुवीकरण किया।

“मानवीयता है तो दें इस्तीफा”

दीपक बैज ने कहा – “अगर थोड़ी सी भी मानवीयता है तो अरुण साव को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए। उस समय भाजपा ने गलत तरीके से घटना को लोगों के बीच पेश किया और कांग्रेस को बदनाम किया। यह साफ उदाहरण है कि वोट की राजनीति के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है।”

धनेंद्र साहू का बयान – गांव की घटना को बनाया चुनावी मुद्दा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने कहा कि बिरनपुर में तीन लोगों की हत्या हुई थी। यह एक गांव की घटना थी, लेकिन भाजपा ने इसे राज्य स्तर का मुद्दा बना दिया और विधानसभा व लोकसभा चुनाव में इसका राजनीतिक फायदा उठाया।

उन्होंने कहा – “बीजेपी ने जानबूझकर इस घटना को बढ़ाया, जिससे चुनावी लाभ लिया जा सके। कांग्रेस की छवि खराब की गई और इसका सीधा असर चुनावों पर पड़ा। अगर भाजपा नेताओं में जरा सी भी संवेदनशीलता है, तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।”

भाजपा की सफाई का इंतजार

हालांकि कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर सीधा हमला बोला है, लेकिन अभी तक भाजपा की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि अरुण साव और भाजपा प्रदेश नेतृत्व इस मुद्दे पर जल्द ही अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

Exit mobile version